Thursday, December 1, 2011

न खत्म होता समय

  1.  
     
    आओ की न ख़त्म होती तुम
     न खत्म होता मै
    ठहरो न खत्म होता समय
      न खत्म होते तुम
    न खत्म होती वेदना
     न खत्म होता समय
    हम रहे ना रहें
    नही खत्म होती संभवना 
     न खत्म होती अस्मिता
    तुम सृष्टि भी नहीं 
     तुम आकाश भी नहीं
    की तुम संभवना हो 
     जो कभी खत्म नही होती
    सत्य की तरह 
      जो कभी खत्म नहीं होती

3 comments:

  1. कितने सरल शब्दों से जीवन को उद्देश्य पूर्ण बनाना सीखा जाती हैं आपकी ये पंक्तियाँ ..

    सादर

    ReplyDelete